स्वस्थ भारत निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम : कुलपति

संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।एनएसएस-रेड रिबन क्लब (टीएमबीयू) और बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 28 अगस्त, 2025 को किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को एड्स एवं अन्य स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ समाज के निर्माण में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना था। राज्य स्तर पर यह प्रतियोगिता 2 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम का उद्घाटन तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर झा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि— “एड्स जैसी बीमारी को केवल जागरूकता के माध्यम से ही समाप्त किया जा सकता है और इसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।”

5 किलोमीटर की इस दौड़ प्रतियोगिता में एनएसएस स्वयंसेवक, रेड रिबन क्लब सदस्य, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ का आयोजन विश्वविद्यालय स्टेडियम से नरगा चौक तक आने-जाने के मार्ग पर किया गया।

महिला वर्ग के विजेता:

  1. देवयानी कुमारी (टीएनबी कॉलेज)
  2. मिली कुमारी (टीएनबी कॉलेज)
  3. सोनी कुमारी (एमएएम कॉलेज)
  4. कोमल कुमारी (एमएएम कॉलेज)
  5. प्रियंका कुमारी (जेपी कॉलेज)

पुरुष वर्ग के विजेता:

  1. अभिषेक कुमार (सबौर कॉलेज)
  2. संगम कुमार (मारवाड़ी कॉलेज)
  3. अंकित कुमार (टीएनबी कॉलेज)
  4. एस.पी. ठाकुर (सबौर कॉलेज)
  5. रणवीर कुमार (मारवाड़ी कॉलेज)

इनमें से सर्वश्रेष्ठ छह प्रतिभागियों (3 छात्र एवं 3 छात्राएं) का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

विजेताओं को प्रमाणपत्र, मेडल एवं सम्मान स्वरूप पुस्तक सेट प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र वितरित किया गया। पुरस्कार स्वरूप कुल 100 पुस्तकें दी गईं, जिनमें सामान्य ज्ञान दिग्दर्शन, द आर्ट ऑफ मेमोरी, वाक कला, व्यक्तित्व विकास, Objective English और Dynamics of Achieving Goals जैसी उपयोगी किताबें शामिल थीं।

सम्मान समारोह में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. उमेश तिवारी, डॉ. सीता भगत, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. संतोष झा, डॉ. शैलेश मिश्रा, डॉ. इरशाद अली, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ. संजय जयसवाल और डॉ. रवि शंकर चौधरी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!