संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर
खगड़िया। बिहार में निगरानी विभाग ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। अलौली अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र सिंह को दाखिल-खारिज के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए हेलना पुल के पास पकड़ा गया।
सूत्रों के अनुसार, सुरेंद्र सिंह ने परिवादी से पहले 1 लाख रुपए की मांग की थी। बाद में सौदा घटकर 20 हजार रुपए पर तय हुआ। इसके बाद परिवादी ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को भागलपुर स्थित निगरानी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
निगरानी डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ विभाग लगातार सक्रिय है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी इस तरह की अनियमितता या रिश्वतखोरी की जानकारी हो तो तुरंत निगरानी विभाग को सूचित करें ताकि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
