बीच बाजार में आभूषण कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लाखों के जेवरात लूटे

संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।

बाँका।
बाँका जिले के बाँसी बाजार में शनिवार की शाम सनसनीखेज वारदात हुई। आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े आभूषण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी और दुकान से लाखों रुपये मूल्य के जेवरात लूट ले गए। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारी वर्ग दहशत में है।

मिली जानकारी के अनुसार, स्टेशन रोड स्थित अपनी आभूषण दुकान पर मौजूद 45 वर्षीय नवीन सुवर्णकार को अपराधियों ने निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब पाँच से छह अपराधी हथियारों से लैस होकर दुकान में घुसे और नवीन को डराने-धमकाने के बाद गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगते ही कारोबारी लहूलुहान होकर गिर पड़े।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें रेफरल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से गंभीर हालत देखते हुए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही नवीन सुवर्णकार ने दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान से कीमती आभूषण समेटकर भीड़ को चीरते हुए आसानी से फरार हो गए। आशंका जताई जा रही है कि अपराधी लाखों रुपये मूल्य के जेवर अपने साथ ले भागे हैं।

घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसडीपीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस हत्या से स्थानीय व्यापारी वर्ग आक्रोशित है। उनका कहना है कि बाजार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस केवल औपचारिकता निभाती है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।

मृतक नवीन सुवर्णकार बाँसी बाजार के जाने-माने स्वर्ण कारोबारी थे और समाज में उनकी अच्छी छवि थी। उनकी असामयिक मौत से पत्नी, बच्चे और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

एसपी ने कहा है कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है और अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

बाँका जैसे अपेक्षाकृत शांत जिले में बीच बाजार हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और व्यापारी वर्ग प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहा है।


क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर का संक्षिप्त संस्करण (शॉर्ट न्यूज़) भी तैयार कर दूँ जिसे आप सोशल मीडिया या फ्लैश न्यूज़ के रूप में इस्तेमाल कर सकें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!