भागलपुर टाउन हॉल में जीतन राम मांझी की जन समर्थन सभा, बोले– राजनीति में आने का मकसद सिर्फ जनता की सेवा

संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।

भागलपुर टाउन हॉल में रविवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम केंद्र मंत्री एवं हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी की जन समर्थन सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक रजक और महानगर अध्यक्ष सनोज यादव ने मंत्री का फूल-माला और अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया।

सभा को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि राजनीति में आने का उनका कोई व्यक्तिगत शौक नहीं था, बल्कि वे केवल जनता की सेवा के उद्देश्य से राजनीति में आए। इसी सेवा भावना के कारण उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनने का अवसर भी प्राप्त हुआ।

उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों तथा जनहित में चल रही योजनाओं की चर्चा की। मांझी ने कहा कि सरकार निरंतर आम जनता की भलाई और विकास को ध्यान में रखकर काम कर रही है और आने वाले दिनों में विकास कार्यों को और अधिक गति दी जाएगी।

सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने नारे और तालियों के बीच अपने नेता का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!