किशनगंज/ठाकुरगंज: आगामी 05 सितंबर 2025, शुक्रवार को मनाए जाने वाले ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर ठाकुरगंज आदर्श थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में राजद नेता मुस्ताक आलम भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक के दौरान पर्व के आयोजन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें झंडा लगाने, तोरणद्वार बनाने, नारे लगाने, दवाई, सफाई, पानी, ट्रैफिक व्यवस्था, जुलूस गुजरने का रास्ता, सभा स्थल एवं सभा के समय के साथ-साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग पर चर्चा की गई। सभी बिंदुओं पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए।
प्रशासनिक अधिकारियों ने विशेष रूप से साउंड सिस्टम के संबंध में स्पष्ट हिदायत दी। अधिकारियों ने कहा कि यदि किसी भी जुलूस कमिटी द्वारा डीजे का प्रयोग किया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस पर प्रशासन की पहली नजर रहेगी, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। अधिकारियों ने कहा कि आपसी भाईचारे और शांति-सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि पर्व के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और जुलूस मार्ग पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने और शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया।
