संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर
भागलपुर: कहलगांव से भाजपा विधायक पवन यादव एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विकास योजनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर वे नाराज़ हो जाते हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक ने इलाके में विकास कार्यों की स्थिति पर सवाल उठाया। इस पर विधायक पवन यादव आपा खो बैठे और युवक के साथ धक्का-मुक्की करते हुए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया।
फिलहाल विधायक पवन यादव की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। विपक्षी दलों ने भी इस मामले को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जनता द्वारा सवाल पूछना लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन विधायक की यह प्रतिक्रिया निराशाजनक है। अब देखना यह होगा कि पार्टी इस मामले पर क्या रुख अपनाती है।
