किशनगंज। हाल ही में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले पूर्व विधायक कमरूल होदा से बृहस्पतिवार को युवा कांग्रेस के नेताओं ने मुलाकात की। इस मौके पर जिला महासचिव मास्टर मुफस्सीर आलम, सचिव साबिर अहमद, अब्दुल मजीद और मोहिद पूर्व विधायक के निज आवास पर पहुंचे और उन्हें बधाई दी।
युवा कांग्रेस नेताओं ने अपने क्षेत्र की बदहाली और स्थानीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। नेताओं ने पूर्व विधायक को भरोसा दिलाया कि अगर उन्हें कांग्रेस से टिकट मिलता है तो वे पूरी सहमति और समर्थन के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे।
मुलाकात के दौरान युवा नेताओं ने इलाके की मुख्य समस्याओं से पूर्व विधायक को अवगत कराया और समाधान के लिए उनकी सक्रिय भूमिका की अपेक्षा जताई।
