संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की टीएनबी कॉलेज इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में नूतन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. दीपू महतो, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. राधा कुमारी तथा एबीवीपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशुतोष सिंह तोमर, राजीव रंजन और खुशी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की।

इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपू महतो ने कहा कि जल्द ही कॉलेज को ऑटोनॉमस दर्जा दिलाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने छात्रों से नियमित कक्षाओं में भाग लेने की अपील की। वहीं, डॉ. राजीव सिंह ने नए सिलेबस को लेकर छात्रों को विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशुतोष सिंह तोमर ने कहा कि टीन एज में छात्र नकारात्मक चीजों से जल्दी आकर्षित होते हैं। कई बार गलत संगति में पड़कर वे नशे जैसी बुरी आदतों का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने नए छात्रों से अपील की कि वे व्यसन और अनुशासनहीनता से दूर रहकर शिक्षा और संस्कारों पर ध्यान केंद्रित करें। साथ ही उन्होंने प्राचार्य से कॉलेज हॉल को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने का आग्रह किया, जिस पर प्राचार्य ने भी सहमति जताई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद छात्रों द्वारा नृत्य, गायन और कविता पाठ की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। नृत्य में नायसा, दीप्ति, शालिनी, सगुण और अन्य ने प्रदर्शन किया, जबकि गायन में गौरव आनंद, मुस्कान, शिवम् सहित कई छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
कार्यक्रम का सफल संचालन टीएनबी इकाई के सुमित, लक्ष्मण और सन्नी ने किया। इस अवसर पर कुणाल पांडे, हैप्पी आनंद, राजा यादव, अमन राय, सृष्टि, प्रभाकर मंडल, सोहन शुभम, अवनीश समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
