किशनगंज
गैर संचारी रोग (एनसीडी) जैसे उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, हृदय रोग और कैंसर समय पर न पहचाने जाएँ तो जानलेवा साबित हो सकते हैं। इन्हीं बीमारियों की रोकथाम और समय पर पहचान के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर गुरुवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों पर विशेष जाँच और उपचार अभियान चलाया जा रहा है।
इस मुहिम के तहत आज भी जिले के प्रखंडों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक व्यापक स्तर पर जाँच शिविर लगाए गए। इसमें बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुँचे। डॉक्टरों ने बताया कि यह पहल केवल जाँच तक सीमित नहीं है, बल्कि मरीजों को आगे की देखभाल, दवा उपलब्ध कराने और जीवनशैली में सुधार के सुझाव देने पर भी फोकस किया जा रहा है।
स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि “हर गुरुवार का दिन केवल जाँच का दिन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का दिन है।” नियमित जाँच से रोग की शुरुआती अवस्था में पहचान की जा सकती है, जिससे समय रहते इलाज संभव हो पाता है और गंभीर स्थिति से बचाव किया जा सकता है।
विभागीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे इस विशेष अभियान का लाभ उठाएँ और अपने स्वास्थ्य की जाँच कराएँ, ताकि आने वाले समय में गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।
