किशनगंज। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शुक्रवार को गलगलिया में भव्य जुलूस निकाला गया। यह जुलूस गलगलिया जमा मस्जिद से प्रारंभ होकर बॉर्डर, गलगलिया बाजार, बंगाल बस स्टैंड होते हुए पुनः गलगलिया जमा मस्जिद पर आकर संपन्न हुआ।

इस मौके पर हजारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से भागीदारी की। जुलूस में नारे-तकबीर और मदनी झंडों के साथ लोगों ने पैगंबर-ए-इस्लाम की शिक्षाओं को याद किया।

शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं बल हर चौक-चौराहे पर मुस्तैदी से तैनात रहे। वहीं, भातगांव पंचायत के जनप्रतिनिधि भी इस जुलूस में शामिल होकर लोगों के साथ कदम से कदम मिलाते दिखाई दिए।
कार्यक्रम में सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। आयोजकों ने सभी के सहयोग के लिए प्रशासन एवं स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया।
