संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर
भागलपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर समीक्षा भवन सभागार में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत जिलाधिकारी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। इसके बाद जिले के कई उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी डॉ. चौधरी ने कहा कि “शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और शिक्षा ही वह आधार है जिस पर बेहतर भविष्य का निर्माण संभव है।” उन्होंने सम्मानित शिक्षकों को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए सभी से शिक्षा क्षेत्र में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद रहे। समारोह के दौरान पूरे वातावरण में शिक्षकों के योगदान के प्रति आभार और सम्मान की भावना झलक रही थी।
