संवाददाता अमित कुमार, भागलपुर
भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर के बद्दो लाल लेन में चैती काली महारानी की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद गहरा गया है। बताया जाता है कि आनंद कुमार द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए उन्होंने जाली केवाला बनाकर जमीन अपने नाम कराने का प्रयास किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने भीखनपुर निवासी बबलू सिंह को इस जमीन का फर्जी एग्रीमेंट भी कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, उक्त जमीन पर पहले से ही टाइटल सूट चल रहा है। इसके बावजूद शनिवार को आनंद कुमार ने अमीन को बुलाकर जमीन की नापी कराने की कोशिश की। मौके पर वह 10 से 15 लोगों को भी अपने साथ लेकर पहुंचे थे। हालांकि, अमीन ने टाइटल सूट और कागजात की स्थिति को देखते हुए नापी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने दोनों पक्षों को 10 दिन का समय दिया और स्पष्ट कहा कि जब तक सही केवाला और रसीद प्रस्तुत नहीं किए जाते, तब तक नापी नहीं होगी।
विवाद की सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए स्थिति पर नजर बनाए रखी।
