मोहम्मद मुजाहिर किशनगंज
किशनगंज। बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने चुनावी तैयारियों को धार देने के उद्देश्य से शनिवार को भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। यह सम्मेलन नया हाट लोचा में दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी रही।
इस आयोजन का नेतृत्व पूर्व जिला पार्षद शौकत अली ने किया, वहीं मुख्य रूप से कार्यक्रम में किशनगंज सांसद डॉ. जावेद आज़ाद भी उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र (52) में जनता के भरोसे और समर्थन से और मज़बूत बनेगी।
सांसद डॉ. जावेद आज़ाद ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। वहीं, शौकत अली ने टेढ़ागाछ और बहादुरगंज की आम जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ें और चुनाव में संगठन को मज़बूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह सम्मेलन विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस पार्टी के लिए अहम साबित होगा और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा।
