संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।
भागलपुर जिले में जमीन दिलाने के नाम पर 23 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बंगाली टोला चंपानला निवासी शिक्षिका पूनम कुमारी से सबौर निवासी सुमित कुमार ने यह रकम ठग ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
मामले की शुरुआत तब हुई जब स्थानीय राजनीति के दौरान सुमित कुमार की दोस्ती शिक्षिका पूनम कुमारी के पुत्र से हुई। इसके बाद वह अक्सर उनके घर आने-जाने लगा और इसी दौरान शिक्षिका से नजदीकी बनाकर जमीन दिलाने का भरोसा दिलाया। पूनम कुमारी ने उस पर विश्वास कर जमीन खरीदने के लिए 23 लाख रुपये दे दिए।
आरोपी ने बार-बार रजिस्ट्री की तारीख आगे बढ़ाई और जब शिक्षिका ने सौदा रद्द करने की बात कही तो उसने अलग-अलग तारीखों पर तीन चेक दिए, लेकिन सभी चेक बाउंस हो गए। बार-बार धोखा मिलने के बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया।
केस दर्ज होने के बाद आरोपी ने पूनम कुमारी पर दबाव डालना शुरू किया और कई बार केस वापस लेने की धमकी भी दी। इस बीच पुलिस लगातार उस पर नजर रख रही थी और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़िता पूनम कुमारी ने कहा कि वह लंबे समय से न्याय के लिए संघर्ष कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी से उसे राहत मिली है।
