भागलपुर में कार्यपालक सहायकों का एकदिवसीय धरना, वेतन वृद्धि की मांग तेज

संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर

भागलपुर। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ एवं बिहार राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई भागलपुर के बैनर तले रविवार को कार्यपालक सहायक कर्मचारियों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जनों कर्मचारियों ने सरकार से वेतन वृद्धि की मांग उठाई।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे वर्ष 2011 से लगातार सेवा दे रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी वेतन वृद्धि नहीं की गई। कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें इतना वेतन अवश्य दिया जाए जिससे परिवार का पालन-पोषण सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेकर समाधान की अपील की।

कर्मचारियों ने बताया कि इससे पहले भी वे अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे थे और कैंडल मार्च निकाल चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो सकी हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार की अधिकांश योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका होती है, इसके बावजूद उन्हें उचित सुविधा और सहायता नहीं मिल पा रही है।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!