संवाददाता अमित कुमार, भागलपुर
भागलपुर। जिले के माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा ने रविवार को शहर के दो वार्डों में विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
पहला कार्यक्रम वार्ड संख्या 46 में आयोजित हुआ, जहाँ बैकुंठ विवाह भवन से एम.एल. गुप्ता के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण योजना (अनुमानित लागत ₹14,99,400) का शिलान्यास विधायक अजीत शर्मा ने किया। इस मौके पर वार्ड पार्षद रूपा देवी, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार दोषी, वार्ड-45 पार्षद धीरज कुमार, संतोष शाह, रवि हमीरवासिया, विक्रम मंडल, मुन्ना सिंह, सोइन अंसारी, रमीज़ राजा समेत सैकड़ों स्थानीय निवासी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने इस विकास कार्य के लिए विधायक को धन्यवाद दिया और खुशी जाहिर की।
इसके अलावा, शाम 4:30 बजे वार्ड संख्या 49 के मोतीलाल लेन में भी विधायक अजीत शर्मा ने अलका जी के घर से करण सर के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण योजना (अनुमानित लागत ₹14,99,600) का शिलान्यास किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद कल्पना कुमारी, पार्षद प्रतिनिधि दीपक शाह, श्यामसुंदर प्रसाद “अधिवक्ता”, संजय कुमार “अधिवक्ता”, सुनील कुमार, रूपेश कुमार और रमीज़ राजा मौजूद रहे। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और विधायक के प्रयासों की सराहना की।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि इन योजनाओं से इलाके में लंबे समय से चली आ रही सड़क और नाले की समस्या का समाधान होगा। वहीं, विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि शहर के विकास कार्यों को गति देने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं और जनता की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
