संवाददाता – महेंद्र सिंह राय, बिलासपुर
बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन ने सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए रविवार को स्थानीय पत्रकारों को हेलमेट वितरण किया। यह पहल न केवल पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी प्रयास है।
थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए हेलमेट पहनना अत्यंत आवश्यक है। हेलमेट लगाने से सिर पर चोट लगने की संभावना कम हो जाती है और जीवन की रक्षा होती है।
हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे हमेशा हेलमेट पहनें और सुनिश्चित करें कि वह सही तरीके से फिट हो। साथ ही सड़क नियमों का पालन करने और यातायात संकेतों का सम्मान करने की भी नसीहत दी।
पत्रकारों ने थाना प्रभारी की इस पहल को सराहनीय बताया और इसे पुलिस-प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतर संबंधों को मजबूत करने वाला कदम कहा।
थाना प्रभारी ने अंत में कहा कि “सड़क पर सावधानी ही जीवन की सुरक्षा है। हर वाहन चालक को हेलमेट और यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।”
