संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।
आगामी अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता को लेकर सोमवार, 8 सितंबर 2025 को सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, नरगाकोठी चंपानगर, भागलपुर के प्रांगण में व्यवस्था बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने की।
बैठक में बताया गया कि 25 सितंबर से 28 सितंबर तक अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन इसी विद्यालय में होगा। प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि विद्या भारती देशभर के सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर विद्यालयों में प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर खेलकूद समारोह आयोजित करती है, जिसमें छात्र विभिन्न खेलों में भाग लेकर सहयोग, आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल भावना को विकसित करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन से छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस बार प्रतियोगिता का आयोजन भागलपुर प्रांत को मिला है, जो स्थानीय विद्यालय और पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। प्रदीप कुमार कुशवाहा ने देशभर से आने वाले खिलाड़ियों, आचार्यों और अधिकारियों के स्वागत, आवास, भोजन, खेल स्थल और स्वच्छ परिसर की व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा के साथ गया विभाग के विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, भागलपुर विभाग के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, विद्यालय के सचिव उपेंद्र रजक, कोषाध्यक्ष तिलक राज वर्मा, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, उप प्रधानाचार्य अभिनंदन सिंह, छात्रावास अधीक्षक मृत्युंजय कुमार, खेल प्रमुख दीदी प्रगति सिंह, खेल आचार्य वीरेंद्र किशोर राय और वरिष्ठ आचार्य अजय कुमार उपस्थित रहे।
