त्रिदिवसीय प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला संपन्न, मुंगेर और पटना विभाग बने ऑल ओवर चैंपियन

भागलपुर, संवाददाता शुभम कुमार।

आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में आयोजित त्रिदिवसीय प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में सात विभागों से लगभग एक हजार भैया-बहन और आचार्य/दीदी जी ने भागीदारी निभाई।

मेले में शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग में विज्ञान, गणित, वैदिक गणित एवं संगणक विषयों पर आधारित प्रश्न मंच, पत्र वाचन, प्रयोग और प्रदर्शनी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

विज्ञान में मुंगेर विभाग और गणित में पटना विभाग चैंपियन
विज्ञान विषय में ऑल ओवर चैंपियनशिप का खिताब मुंगेर विभाग ने हासिल किया, जबकि संगणक, गणित एवं वैदिक गणित में पटना विभाग ने बाजी मारी। ज्ञात हो कि प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जो 23 से 25 सितंबर तक फारबिसगंज में आयोजित होगी।

असफलता से सीख ही सफलता की राह: प्रदेश सचिव
समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि असफलता से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि इसे सीख के रूप में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि असफलता ही सफलता की प्रथम सीढ़ी होती है। जीवन में संस्कार, अनुशासन और समय पालन के महत्व पर भी उन्होंने जोर दिया।

रंगारंग प्रस्तुति ने बांधा समां
इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों ने रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंध समिति और आचार्य/दीदी जी को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया।

मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन
समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने अतिथियों का परिचय करवाया। मंच संचालन रोहतास विभाग के निरीक्षक धरणिकांत पांडेय ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम का वृत कथन गया विभाग के निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार ने प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के कोषाध्यक्ष नरेश खेतान और प्रांत की ओर से भागलपुर जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!