किशनगंज से मोहम्मद मुजाहीर की रिपोर्ट
विराटनगर।
कोशी प्रदेश सभा भवन के सामने सोमवार को युवाओं और ग्रामीणों ने टायर जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारे लगाए, जिससे पूरे इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया। अचानक भड़के इस आंदोलन से आम राहगीर और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया। हालांकि प्रदर्शनकारियों की मांगें अभी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई हैं, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह विरोध प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली से नाराजगी जताने के उद्देश्य से किया गया था।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं। कुछ ने इसे युवाओं की असंतुष्टि की सशक्त आवाज बताया, वहीं अन्य लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों पर अशांति फैलाना उचित नहीं है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है और शांति बहाल करने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।
