भागलपुर में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप: छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली, आरोपी फरार

संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।

भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता गांव में बुधवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। छोटे भाई ने बड़े भाई पर गोली चला दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। गंभीर रूप से घायल बड़े भाई को पहले नवगछिया अस्पताल, फिर भागलपुर मेडिकल कॉलेज होते हुए पटना रेफर किया गया। फिलहाल डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी छोटे भाई धीरज कुमार ने अपने बड़े भाई छविलाल दास पर तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली उन्हें जा लगी। परिजन और ग्रामीणों की मदद से छविलाल को अस्पताल पहुंचाया गया। गोलीबारी के बाद धीरज मौके से फरार हो गया।

घायल की पत्नी खुशबू कुमारी ने बताया कि पैतृक खेतिहर जमीन को लेकर पिछले पाँच वर्षों से विवाद चल रहा था। एक फिट जमीन को लेकर अक्सर धीरज जान से मारने की धमकी देता था। करीब एक माह पहले भी उसने गोली चलाई थी, लेकिन उस वक्त छविलाल बाल-बाल बच गए थे। बुधवार को जैसे ही छविलाल घर से बाहर निकले, धीरज ने उन पर हथियार तान दिया। छविलाल पड़ोसी के घर में घुसकर बचने की कोशिश करने लगे, लेकिन धीरज ने उन्हें खींचकर बाहर निकाला और गोलियां दाग दीं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी धीरज कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!