भागलपुर | संवाददाता अमित कुमार
भागलपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मारवाड़ी पाठशाला के पास बुधवार को सड़क पर बड़ा बवाल हो गया। यहां दो दुकानों के स्टाफ के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते सड़क पर लात-घूंसे और थप्पड़ों की बरसात शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विवाद की शुरुआत कूड़ा फेंकने को लेकर हुई थी। पहले कहासुनी हुई और उसके बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा। झगड़े में एक दुकान का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष बीच सड़क पर ही भिड़े हुए हैं और आसपास लोग उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
घायल कर्मचारी का इलाज कराया जा रहा है या नहीं, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। वहीं, इस घटना की सूचना अब तक पुलिस को नहीं दी गई है। कोतवाली थाना पुलिस ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
