संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।
भागलपुर जिले में रंगदारी की मांग को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना बाईपास थाना क्षेत्र के सेंट टेरेसा स्कूल के पास गुरुवार को हुई।
घायल युवक दानिश ने बताया कि वह गाड़ी सर्विस कराने के बाद लौट रहा था, तभी गुड्डू पासर, हैदर और उनके साथियों ने रास्ता रोककर रंगदारी की मांग की। जब दानिश ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दानिश किसी तरह वहां से जान बचाकर घर पहुंचा और बाद में परिजनों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी गुड्डू पासर पहले भी मवेशी तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
