ब्यूरो रिपोर्ट, शुभम कुमार, भागलपुर।
भागलपुर जिले के कजरेली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमर्थ मध्य विद्यालय बालक से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में शिक्षा की जगह आए दिन मारपीट और चाकूबाजी जैसी घटनाएं घट रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय में प्रतिदिन झगड़े और हिंसा की वारदातें होती हैं। कुछ विद्यार्थियों ने आपसी रंजिश में चाकू और डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर विद्यालय के नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि कई अभिभावक अब अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से डर रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा खतरे में है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
आरोप यह भी लगाया गया कि विद्यालय में अनुशासन का अभाव है। प्रधानाचार्य और शिक्षक जिम्मेदारी निभाने के बजाय मोबाइल फोन पर व्यस्त रहते हैं। बच्चों ने पत्रकारों को बताया कि शिक्षक पढ़ाने की बजाय आपस में बातचीत और मोबाइल पर ही समय बिताते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय में अनुशासन कायम किया जाए, शिक्षकों की जिम्मेदारी तय हो और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि शिक्षा का माहौल पुनः स्थापित हो सके।
