संवाददाता – शुभम कुमार, भागलपुर
बेगूसराय में निगरानी विभाग ने घूसखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डंडारी अंचल अधिकारी (CO) राजीव कुमार और डाटा इंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को 2 लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, निगरानी विभाग को लंबे समय से इन दोनों पर रिश्वत मांगने की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत की पुष्टि के लिए विभाग ने गुप्त जांच शुरू की और मंगलवार को एक ट्रैप ऑपरेशन के तहत टीम ने दोनों को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर के निगरानी न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय में सुनवाई के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोगों में निगरानी विभाग की तत्परता को लेकर चर्चा तेज है। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने विभाग को लगातार शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई संभव हो सकी।
