गणतंत्र दिवस परेड राज्यस्तरीय चयन के लिए भागलपुर विश्वविद्यालय का 17 सदस्यीय दल पटना रवाना

भागलपुर।ब्यूरो सुभम कुमार
गणतंत्र दिवस परेड राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का 17 सदस्यीय दल देर रात 11 सितंबर को पटना के लिए रवाना हुआ। इसमें 16 स्वयंसेवक और एक कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हैं।

एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय पटना के निर्देशानुसार 12 सितंबर को मगध महिला कॉलेज पटना में राज्यस्तरीय चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इसके लिए क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा विश्वविद्यालय को 16 वालंटियर और एक कार्यक्रम पदाधिकारी का आवंटन किया गया था।

माननीय कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर झा के निर्देश पर चयनित दल में कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में मो. डॉ. इरशाद अली शामिल हुए हैं।

दल के स्वयंसेवकों की सूची इस प्रकार है:

  1. श्रुति दिशा – बीएन कॉलेज
  2. समीक्षा रानी – एसएम कॉलेज
  3. मुस्कान कुमारी – तारड़ कॉलेज
  4. तरन्नुम खातून – एसएम कॉलेज
  5. पूजा कुमारी – एसएसवी कॉलेज
  6. दुर्गा मिश्रा – एमएएम कॉलेज
  7. मोनी कुमारी – एसएम कॉलेज
  8. निधि प्रिया – टीएनबी कॉलेज
  9. आयुष यादव – टीएनबी कॉलेज
  10. दिवाकर कुमार – जीबी कॉलेज, नवगछिया
  11. सूरज कुमार – पीबीटीटी कॉलेज
  12. मिथिलेश कुमार – टीएनबी कॉलेज
  13. निक्की आनंद – टीएनबी कॉलेज
  14. अमन शुक्ला – बीएन कॉलेज
  15. सानू मिश्रा – बी कॉलेज
  16. आदित्य कुमार – टीएनबी कॉलेज

विश्वविद्यालय प्रशासन ने चयनित दल को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि प्रतिभागी गणतंत्र दिवस परेड में विश्वविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!