किशनगंज, टेढ़ागाछ से मोहम्मद मुजाहिद की रिपोर्ट।
हजारी चौक–निसन्दरा प्रधानमंत्री सड़क पर बैगना के निकट बना कल्वर्ट जर्जर होकर राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ते यातायात और कल्वर्ट की खराब स्थिति के कारण सड़क अब मौत का जाल बन गई है।
राहगीरों के अनुसार दिन में तो किसी तरह यातायात होता है, लेकिन रात के समय स्थिति बेहद खतरनाक हो जाती है। किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
पूर्व प्रखंड प्रमुख मिस बाबुल आलम और भाजपा के पूर्व 6 बीस सूत्री अध्यक्ष रवि कुमार दास ने विभाग और संवेदक की लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने जिला प्रशासन से तुरंत मरम्मत कराने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने भी जिला पदाधिकारी से तत्काल पहल कर इस कल्वर्ट की मरम्मत कराने की अपील की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
