भागलपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड अंतर्गत दोगच्छी गांव से मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना में गड़बड़ी और अवैध वसूली का गंभीर मामला प्रकाश में आया है।
ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि जीविका समूह से जुड़ी सीएम नीतू कुमारी उनसे 200 से 300 रुपए की वसूली कर रही हैं। महिलाओं ने बताया कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा मिलने वाली 10 हज़ार रुपए की सहायता राशि के लिए फॉर्म भरने के नाम पर पैसे लिए गए, लेकिन अब तक उनका फॉर्म जमा नहीं किया गया है।
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि सरकारी योजना का लाभ उन्हें पारदर्शी तरीके से नहीं मिल रहा है और बीच में ही अवैध वसूली कर उन्हें ठगा जा रहा है।
ग्रामीणों ने इस मामले को गंभीर बताते हुए जिला प्रशासन से तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
