भागलपुर, से अमित कुमार की रिपोर्ट।
भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नया टोला में रविवार को दिनदहाड़े बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। चोरों ने एक पुजारी के घर से डेढ़ लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात, बैंक पासबुक, जमीन के कागजात, आधार कार्ड और पूजा सामग्री सहित कई जरूरी सामान चोरी कर लिए।
पीड़ित अश्विनी कुमार झा ने बताया कि घटना के समय वे पितृपक्ष के अवसर पर जजमानों के यहां पूजा-पाठ कराने गए थे और उनकी पत्नी भी घर पर मौजूद नहीं थीं। इसी दौरान चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया और कीमती सामान पार कर दिया।
उन्होंने कहा, “जब मैं घर लौटा तो दरवाजा खुला पाया। अंदर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था और जो सामान चोर नहीं ले जा सके, उसे यत्र-तत्र फेंक दिया था।”
अश्विनी कुमार झा, जो पेशे से पुरोहित हैं, ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी चोरी हुई सामग्री जल्द बरामद की जाए ताकि उन्हें इस नुकसान से राहत मिल सके।
स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
