धर्म कांटा फ्लाईओवर से बिगड़ी जलनिकासी, बारिश में सड़कें बनीं तालाब, ग्रामीणों ने किया NH-327 जाम

 

ज़की हमदम ठाकुरगंज किशनगंज 

किशनगंज।  जिले के ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित धर्म कांटा चौक पर बने फ्लाईओवर ने स्थानीय लोगों के लिए गंभीर जलजमाव की समस्या खड़ी कर दी है। फ्लाईओवर निर्माण के बाद जामनिगुरी इलाके में जल निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश में भी सड़कें तालाब में बदल जाती हैं।

स्थानीय निवासी नाजिम ने बताया कि फ्लाईओवर बनने से सड़क तो चौड़ी हो गई, लेकिन नाला निर्माण नहीं हुआ। नतीजतन, बारिश के दिनों में लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। कनकपुर के मुखिया प्रतिनिधि सोहेल उर्फ राजा ने कहा कि थोड़ी सी बारिश में ही चौक नदी जैसी स्थिति में तब्दील हो जाता है, जिससे दुकानदारों और आम लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और यातायात ठप हो जाता है।

इसी समस्या से नाराज़ ग्रामीणों ने रविवार को जामनिगुरी गांव के पास एनएच-327 पर चक्का जाम कर दिया। इससे घंटों तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बाधित हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कुर्लिकोर्ट थाना अध्यक्ष, ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि जीआर कंपनी, जो फ्लाईओवर का मेंटेनेंस देख रही है, अगले एक हफ्ते के भीतर कच्चा नाला बनवाकर अस्थायी जल निकासी की व्यवस्था करेगी।

हालांकि, स्थानीय नेता शाहनवाज उर्फ कल्लू ने चेतावनी दी कि यदि सात दिन के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो ग्रामीण दोबारा सड़क जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव इतना गंभीर है कि जामनिगुरी गांव के कई घरों में पानी घुस गया है। कई परिवारों को खाना बनाने तक में कठिनाई हुई। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्थायी नाला निर्माण कराया जाए, ताकि बरसात के मौसम में इस समस्या से निजात मिल सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!