किशनगंज।ठाकुरगंज :-कानपुर पंचायत के बेबल डांगी गांव में बिजली संकट लगातार गहराता जा रहा है। गांव के मौलाना मंजर आलम ने इस मुद्दे पर अपनी गहरी नाराजगी जताते हुए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि आजकल गांवों में दिन के समय लोग मजदूरी करने बाहर चले जाते हैं और उम्मीद रखते हैं कि रात में घर लौटने पर बिजली रहेगी। लेकिन लगातार बिजली कटौती के कारण लोग रातभर जागने को मजबूर हैं। आलम ने कहा कि “हम गरीब लोग दिनभर मेहनत करते हैं और रात को चैन की नींद भी नहीं सो पाते, जबकि बड़े-बड़े लोग इनवर्टर और जनरेटर से अपनी व्यवस्था कर लेते हैं।”
मौलाना अंजार आलम ने कहा कि बिहार सरकार ने आम लोगों को बिजली की आदत तो डाल दी है, लेकिन उसकी नियमित आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कब तक गरीब लोग इस तरह की समस्या से जूझते रहेंगे।
ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द इस क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करे ताकि आम लोग राहत की सांस ले सकें।
