संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।
SMS Foundation द्वारा आयोजित प्रतिनिधि सम्मान समारोह आज बड़े ही उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह का उद्देश्य समाजसेवा, क्षेत्रीय विकास तथा पारस्परिक सहयोग की भावना को सशक्त बनाना था।

समारोह का शुभारंभ पारंपरिक विधि-विधान के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता SMS Foundation की अध्यक्षा श्रीमती शारदा देवी ने की। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि जनप्रतिनिधियों और वार्ड पार्षदों का सम्मान समाज में सेवा-भावना और जनहित को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सबके सहयोग और एकजुटता पर बल दिया।
इस अवसर पर क्षेत्र के सभी गणमान्य वार्ड पार्षदों एवं प्रतिनिधियों को शाल देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने जनहित के लिए किए गए उनके प्रयासों की सराहना की और जनता-जनार्दन की सेवा में उनके निरंतर सक्रिय नेतृत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की बड़ी और छोटी समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा हुई। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी चुनौतियों पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और समाज के सभी वर्गों से पूर्ण सहयोग का आह्वान किया गया। उपस्थित जनता ने भी पूरे मनोयोग से सहयोग देने का आश्वासन दिया।
समारोह में स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों, युवा समूहों और महिला मंडलों की सक्रिय भागीदारी रही। कई प्रतिभागियों ने क्षेत्रीय विकास के लिए ठोस सुझाव प्रस्तुत किए, जिन पर SMS Foundation ने सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
अंत में, SMS Foundation ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल सम्मान का नहीं, बल्कि आपसी सहयोग और समाजसेवा की नई दिशा का प्रतीक है। संस्था ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन कर समाज को एकजुट रखने और विकास की राह पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
— SMS OUNDATION
