पूर्णिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार को 40,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करते हुए राज्य को चार नई ट्रेनों और कई बड़ी आधारभूत संरचना परियोजनाओं का तोहफा दिया।
पूर्णिया में आयोजित जनसभा से प्रधानमंत्री ने एक वंदे भारत एक्सप्रेस, दो अमृत भारत एक्सप्रेस और एक नई पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा, उन्होंने 26.33 किलोमीटर लंबे बिक्रमशिला-कटेरिया नई रेल लाइन की आधारशिला रखी और 111 किलोमीटर लंबे अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का उद्घाटन किया।
बिहार को मिली नई ट्रेनों की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने जोगबनी और दानापुर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया। यह ट्रेन अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली और पटना जैसे जिलों को सीधे जोड़ेगी।
इसके अलावा, अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) सेक्शन के रास्ते कटिहार और सिलीगुड़ी के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई, जिससे बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
सहरसा और छेहरटा (अमृतसर) के बीच शुरू की गई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड को जोड़ेगी। वहीं, जोगबनी से इरोड तक की अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 7 राज्यों – बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु – को सीधा रेल संपर्क उपलब्ध कराएगी।
ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक निवेश
पीएम मोदी ने भागलपुर जिले के पीरपैंती में 25,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 800 मेगावाट क्षमता की तीन ताप विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। अधिकारियों के अनुसार, यह प्राइवेट सेक्टर का बिहार में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। ‘अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल’ तकनीक पर आधारित यह परियोजना कम उत्सर्जन के साथ अधिक उत्पादन देगी और राज्य की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होंगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेंगी।
