भागलपुर।अमित कुमार
भागलपुर के माननीय विधायक अजीत शर्मा ने आज कई विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम मंगलवार, 16 सितंबर 2025 को संध्या 4 बजे आयोजित हुआ।
विधायक अजीत शर्मा ने सबसे पहले वार्ड 44, नया टोला हुसैनाबाद में साहब के घर से हाजी के घर होते हुए कब्बाली मैदान की ओर सड़क एवं नाला निर्माण योजना (लागत ₹9,99,900) का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने वार्ड 44, सलीम अंसारी के पास प्याऊ निर्माण कार्य (लागत ₹6,31,082) का शुभारंभ किया।
इस मौके पर नगर कांग्रेस कमिटी के नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, नगर अध्यक्ष सौरभ पारीक, वार्ड-15 पार्षद प्रतिनिधि मो. असगर, वार्ड-39 पार्षद प्रतिनिधि सरवर कुरेशी “मिंटू”, हाजी अब्दुल मन्नान, हाजी सरफराज, हाजी वली, डॉ. शोहराब, अभिषेक चौबे, डब्लू मल्लिक, रमीज़ राजा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
मौजूद लोगों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की और खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया। विधायक ने भी विभागीय अधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सहयोग के लिए बधाई दी।
