संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।
भागलपुर पीरपैंती प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के बाढ़ पीड़ित अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुमार से मिले पीड़ितों ने आरोप लगाया कि बाढ़ के दिनों में सरकार द्वारा घोषित राहत योजना का एक भी लाभ अबतक उन्हें नहीं मिला है पीड़ितों में सुकनी देवी, जारों देवी, नीलम देवी, सुखिया देवी, सुनीता देवी, अंबिका साह, सबिता देवी, कंचन कुमारी, गूंजा देवी, मैनी देवी, फूल कुमारी देवी, लक्ष्मी देवी, गायत्री देवी, मिथिलेश शर्मा, चंदन कुमार, महेश कुमार, उमेश मंडल और सन्नी यादव सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे इनका कहना था कि वे कई बार अंचल कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन बाढ़ के दौरान सरकार की ओर से घोषित जीआर राशि सहित अन्य कोई सुविधा नहीं दी गई उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन दोहरी नीति अपना रहा है, जिसके कारण उन्हें बार-बार भटकना पड़ रहा है।स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब आक्रोशित बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने चप्पल उठाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया महिलाओं का कहना था कि उनकी कठिनाइयों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर मामले को टाल रहे हैं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुंदन यादव ने भी ग्रामीणों की बात का समर्थन किया उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को अबतक किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिली है बार-बार आवेदन देने और कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिनका नाम राहत सूची में शामिल है, उनके बैंक खातों में राशि भेज दी गई है। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से आधार कार्ड, नाम और वार्ड संख्या सहित पूरी सूची देने को कहा। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिनका नाम सूची में शामिल नहीं है, उसकी जांच कराई जाएगी और पात्र लाभुकों को 15 दिनों के भीतर राशि उपलब्ध कराई जाएगी ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में राहत राशि नहीं दी गई तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे इस दौरान अंचल कार्यालय परिसर में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और अपनी समस्याओं को लेकर आक्रोश जताया
