ठाकुरगंज स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को नवगठित रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने की।
बैठक में क्षेत्र की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, दवा आपूर्ति, डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति तथा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के मुद्दे उठाए।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने मरीजों की सुविधा और अस्पताल की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया।
बैठक में स्वास्थ्य कर्मी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।
