भागलपुर। विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर शहर के आनंद कटरा स्थित कॉस्मेटिक और गारमेंट्स दुकान पर कई संगठनों ने एकत्र होकर पूजा धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर विजयमित्र मंडल के अध्यक्ष आदरणीय निरंजन चंद्रवंशी, मंडल के महामंत्री, सह उपाध्यक्ष एवं ओवैसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष आदरणीय ओमप्रकाश मंडल जी का आगमन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान नीरज शर्मा द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। पूजा के बाद भागलपुर विधानसभा क्षेत्र 156 के अंतर्गत “चाय पर चर्चा” का आयोजन किया गया, जिसमें संगठित होकर कार्य करने और चुनावी रणनीति पर विचार किया गया।
इस मौके पर पूनम शर्मा, ज्योति तालुका समेत अन्य मौजूद रहे। सभी ने “जय भाजपा, तय भाजपा, विजय भाजपा” के नारों के साथ एकजुटता और संकल्प का संदेश दिया।
