भागलपुर के लाजपत पार्क में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर दिग्गज नेताओं ने भरी हुंकार

अमित कुमार भागलपुर

भागलपुर। विधानसभा चुनावी सरगर्मी के बीच शनिवार को भागलपुर लाजपत पार्क में एनडीए का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में एनडीए के तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया और संगठन को मजबूत करने के साथ आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया।

कार्यक्रम में भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह, श्री नीतीश मिश्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सहित एनडीए के कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति रही।

इस दौरान महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा, प्रीति पांडे एवं सुनीता गोस्वामी सहित महिला मोर्चा की टीम भी बड़ी संख्या में मौजूद रही। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया और प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।

सम्मेलन के दौरान “जय भाजपा, तय भाजपा”, “महिला नारी शक्तिकरण जिंदाबाद”, “जय जय एनडीए” जैसे नारों से लाजपत पार्क का पूरा परिसर गूंज उठा। मंच से नेताओं ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!