भागलपुर के आनंदराम ढनढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में जगद्गुरु शंकराचार्य का भव्य स्वागत

अमित कुमार भागलपुर

भागलपुर। आनंदराम ढनढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को परमाराध्य परमधरमाधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती-1002 का आगमन हुआ। उनके स्वागत में विद्यालय परिवार और शहरवासियों ने भव्य आयोजन किया।

जगद्गुरु शंकराचार्य भागलपुर में आयोजित “गो-मतदाता संकल्प यात्रा” के तहत पहुंचे थे। इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों ने पारंपरिक रीति से उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। शंकराचार्य ने किशोर एवं तरुण वर्ग के छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें शिक्षा, संस्कृति और संस्कार के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।

इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष अतुल कुमार ढनढनिया, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार खेतान, प्रधानाचार्य सुमंत कुमार, आचार्य भीष्म मोहन झा, मुकेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी और शहरवासी उपस्थित रहे।

जगद्गुरु शंकराचार्य ने भागलपुरवासियों को धर्म, राष्ट्र और समाज सेवा की दिशा में जागरूक रहने का संदेश दिया और “गो-मतदाता संकल्प यात्रा” को सफल बनाने का आह्वान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!