संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर
भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना अध्यक्ष द्वारा शनिवार को दिग्घी चौक मोड़ पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना अध्यक्ष सफदर अली अपने पुरुष बल और विशेष टीमों के साथ मौके पर मौजूद रहे।
वाहनों की जांच शंका के आधार पर की गई। अभियान के दौरान कई दुपहिया वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि वे यात्रा के दौरान हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें ताकि उनकी जान सुरक्षित रहे और वे अपने घरों तक सुरक्षित पहुँच सकें।
जांच अभियान के दौरान मौके पर लगी लंबी जाम को पुलिसकर्मियों की तत्परता से तुरंत हटाया गया। इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष सफदर अली के साथ एएसआई गोपाल कुमार भी उपस्थित रहे।
