किशनगंज। महिलाओं को संगठित कर आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में काम कर रही ख़ुशी जीविका महिला विकास सहकारी स्वावलंबी समिति लिमिटेड की आमसभा शनिवार को पोठिया प्रखंड में आयोजित की गई।
सभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान किए गए कार्यों का विस्तृत लेखा–जोखा प्रस्तुत किया गया और आगामी वर्ष 2025-26 के लिए कार्ययोजना तय की गई।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार ने कहा कि जीविका के माध्यम से महिलाएँ न केवल आत्मनिर्भर हो रही हैं, बल्कि परिवार और समाज को भी आर्थिक रूप से मजबूत बना रही हैं। उन्होंने जीविका की भूमिका को महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अनुकरणीय बताया।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. आसिफ, अंचलाधिकारी मोहित राज, जीविका प्रबंधक शांतनु ठाकुर और बीपीएम अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं।
समिति की अध्यक्ष नूर अंजुम ने बताया कि समिति से अब तक 778 जीविका स्वयं सहायता समूह और 7645 परिवार जुड़ चुके हैं। इनमें से 638 समूहों को प्रथम लिंकेज के तहत बैंकों से 9 करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध हुई है, जबकि इनिशियल कैपिटलाइजेशन फंड (ICF) से 5 करोड़ 49 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं।
समिति द्वारा संचालित कस्टम हायरिंग सेंटर को 84 हजार रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ है। आमसभा में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए नए समूह निर्माण और सदस्य जुड़ाव को 2025-26 की प्राथमिकता बताया गया।
सभा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडर अब्दुल वासित, पूजा कुमारी, तापसी सिंह, रीता और साहिन को सम्मानित किया गया। साथ ही ऋण लेकर स्वरोजगार स्थापित कर स्वावलंबन प्राप्त करने वाली कई दीदियों ने अपने अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर जीविका कर्मी बिनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में कैडर और सदस्य उपस्थित रहे।
