भागलपुर, संवाददाता अमित कुमार।
आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जगदीशपुर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अभय शंकर ने की।
बैठक में जगदीशपुर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बीरबल मंडल, भारतीय भूषण झा, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, रणबीर सिंह, अशोक सिंह, बबलू साह सहित समिति के कई सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने पूजा और मेले को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
थाना प्रभारी अभय शंकर ने बैठक में कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए पुलिस बल की तैनाती रहेगी। मेले और पूजा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी।
उन्होंने समिति के सदस्यों से पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने की अपील की। मौके पर मौजूद सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग और समन्वय से दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न कराने का संकल्प लिया।
