भागलपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट।
भागलपुर के माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा जी ने सोमवार को वार्ड 44 के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क और नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक श्री अजीत शर्मा ने निम्नलिखित कार्यों का उद्घाटन किया:
- वार्ड 44, नया टोला हुसैनाबाद में साहब के घर से वाले हाजी के घर होते हुए कब्बाली मैदान की ओर सड़क नाला निर्माण योजना (Rs 9,99,900)।
- वार्ड 44, सलीम अंसारी के पास प्याऊ का निर्माण, Rs 6,31,082।
उद्घाटन समारोह में सोईन अंसारी, नगर अध्यक्ष, नगर कांग्रेस कमिटी, नगर अध्यक्ष सौरभ पारीक, वार्ड-15 पार्षद प्रतिनिधि मो असग़र, वार्ड-39 पार्षद प्रतिनिधि सरवर कुरेशी “मिंटू”, हाजी अब्दुल मन्नान, हाजी सरफराज, हाजी वली, डॉ. शोहराब, अभिषेक चौबे, डब्लू मल्लिक, रमीज़ राजा के साथ सैकड़ों स्थानीय निवासी और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मौजूद लोगों ने विधायक अजीत शर्मा के इस कार्य के लिए उन्हें दिल से धन्यवाद दिया और ऐसे उत्कृष्ट कार्य के लिए विभाग तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी।
यह उद्घाटन स्थानीय जनता के बीच संतोष और खुशी का कारण बना, और इससे क्षेत्र में विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने का संदेश गया।
