किशनगंज।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लिए गए शैक्षणिक ऋण की माफी को लेकर छात्रों ने आवाज बुलंद की है। सोमवार को किशनगंज सांसद प्रतिनिधि प्रवेज़ राजा एवं जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज को एहकाम हसन और राज रज़ा के नेतृत्व में कई छात्रों ने संयुक्त रूप से एक पत्र सौंपा।
पत्र में छात्रों ने मांग की कि सरकार तुरंत इस योजना से जुड़े शिक्षा ऋण को माफ करे। उनका कहना है कि लाखों छात्र-छात्राओं ने इस योजना का लाभ उठाकर उच्च शिक्षा तो पूरी कर ली, लेकिन रोजगार के पर्याप्त अवसर न मिलने और आर्थिक संकट की वजह से अधिकांश युवा भारी कर्ज़ के बोझ तले दबे हुए हैं।
छात्रों ने कहा कि स्थिति इतनी गंभीर है कि अधिकांश परिवार लोन की किस्तें चुकाने में असमर्थ हैं, जिससे आर्थिक बोझ के साथ-साथ मानसिक दबाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि सांसद प्रतिनिधि और जिला पदाधिकारी इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सरकार तक पहुँचाएँगे और लोन माफी सुनिश्चित कराएँगे। छात्रों का मानना है कि यदि सरकार ने जल्द कदम उठाया तो यह निर्णय न केवल छात्रों बल्कि उनके परिवारों के लिए भी बड़ी राहत साबित होगा।
