ठाकुरगंज सीट पर सक्रिय हुई राजद की सियासत, मुस्ताक आलम ने मनोज झा को सौंपा बायोडाटा

किशनगंज/पटना ज़की हमदम
सीमांचल की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र (53) से संभावित प्रत्याशियों की दौड़ तेज हो चुकी है। इसी कड़ी में राजद नेता मुस्ताक आलम ने सीमांचल प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद मनोज झा से मुलाकात कर विधानसभा प्रत्याशी के रूप में अपना बायोडाटा सौंपा।

इस दौरान उन्होंने सुरजापुरी और आसपास के इलाकों की मुख्य समस्याओं पर चर्चा की। बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, शिक्षा व्यवस्था की कमजोरी और मेडिकल सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दों को प्राथमिकता से रखा गया। साथ ही सूरजापुरी को भारत सरकार द्वारा ओबीसी-वन में दर्जा दिलाने की मांग की गई। उन्होंने आग्रह किया कि इन मुद्दों को संसद में मजबूती से उठाया जाए।

मुस्ताक आलम ने पूर्व वित्त मंत्री एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी से भी मुलाकात की। सिद्दीकी ने धैर्यपूर्वक बातें सुनीं और आश्वासन दिया कि वह इन मसलों को नेता प्रतिपक्ष और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तक पहुँचाएँगे।

राजद की तरफ से ठाकुरगंज सीट पर किसे प्रत्याशी बनाया जाएगा, इसे लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच चर्चाएँ तेज हैं। स्थानीय स्तर पर मुस्ताक आलम ने अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश किया है। अब देखना होगा कि पार्टी हाईकमान आगामी विधानसभा चुनाव में किस पर भरोसा जताता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!