ज़की हमदम ठाकुरगंज किशनगंज
ठाकुरगंज।
वी केअर फॉर ठाकुरगंज के संस्थापक डॉ. आसिफ सईद की अगुवाई में आज ठाकुरगंज गांधी मैदान में ‘फहफिल-ए-मशवरा’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
कार्यक्रम में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से जुड़ी कई महत्वपूर्ण हस्तियां मौजूद थीं। इनमें सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं एएमयू ओल्ड बॉय एसोसिएशन (दिल्ली) के संयुक्त सचिव अंचर शाहेंशाह ख़ान, प्रसिद्ध गायक एवं प्रोफेसर डॉ. हैदर सैफ़, एएमयू ओल्ड बॉय एसोसिएशन (दिल्ली) के महासचिव सरवर इक़बाल ख़ान और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (एम.सेल) अधिवक्ता जावेद आलम शामिल रहे। सभी अतिथियों ने ठाकुरगंज की धरती पर डॉ. आसिफ सईद के प्रयासों की सराहना की और लोगों को संबोधित किया।
डॉ. आसिफ सईद ने अपने संबोधन में कहा कि “हमारा मकसद ठाकुरगंज को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार के क्षेत्र में एक मिसाल बनाना है। सामूहिक प्रयास ही हमारी असली ताकत है।” उन्होंने बताया कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में जाकर आम लोगों से राय ली और उसी आधार पर यह कार्यक्रम आयोजित किया।
उन्होंने कहा कि “आप लोगों ने पहले कभी ऐसा नेता नहीं देखा होगा जो टिकट से पहले जनता से राय मशवरा करे। अगर आप मुझे विधायक बनाते हैं तो किसी भी थाने में आपकी मां-बहन या भाई जाएंगे तो वहां थाना प्रभारी खड़े होकर आपसे पूछताछ करेंगे, न कि आपको कुर्सी से उठाया जाएगा। मैं दलाली और रिश्वतखोरी को खत्म करूंगा और ठाकुरगंज के साथ-साथ पूरे बिहार को सुधारने का काम करूंगा।”
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की सड़क, जलनिकासी, शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष चर्चा हुई। वक्ताओं ने युवाओं को आगे आकर सामाजिक सरोकारों में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में ठाकुरगंज की जनता ने डॉ. आसिफ सईद को लीडरशिप का प्रतीक मानते हुए उन्हें कोट पहनाया। इस पर डॉ. सईद ने संकल्प लिया कि वे जनता के बेटे और सुरजापुरी समाज के प्रतिनिधि बनकर दलाली, भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को जड़ से मिटाएंगे। उन्होंने कहा कि वह जनता के कंधे से कंधा मिलाकर ठाकुरगंज को विकास की नई दिशा देंगे।
