जगदीशपुर (भागलपुर)।
स्थानीय श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति, जगदीशपुर के नवनिर्मित कार्यालय का विधिवत उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर समिति के सचिव भारती भूषण झा, पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल, अध्यक्ष ओमकार मंडल, कोषाध्यक्ष अमित कुमार सहित समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में निखिल आनंद, चंदन सिंह, हीरा यादव, सौरभ सिन्हा, अनिल पासवान, जितेंद्र यादव, उमा भगत, प्रणव मिश्रा, गौतम कुमार, रूपेश कुमार, भरोसी ताती तथा संजीव कुमार शर्मा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
उद्घाटन अवसर पर वक्ताओं ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यालय के माध्यम से पूजा के दौरान और सालभर सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन और भी सुदृढ़ होगा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में यहां बैठक, धार्मिक आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समाजहित से जुड़े कार्य निरंतर किए जाएंगे।
समिति के सदस्यों ने उद्घाटन पर मां दुर्गा से मंगलकामनाएँ करते हुए एकजुट होकर पूजा आयोजन को भव्य बनाने का संकल्प लिया।
