ठाकुरगंज (किशनगंज): सखुवाडाली ग्राम पंचायत में लगातार बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की परेशानी को लेकर सरपंच प्रतिनिधि नासिर आलम और वार्ड संख्या-9 के सदस्य गणेश सिंह ने शनिवार को बहादुरगंज स्थित विद्युत अभियंता कार्यालय को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में वार्ड संख्या-9 में सिंगल फेस लाइन को थ्री-फेज लाइन में बदलने तथा अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की गई। वहीं वार्ड संख्या-14 में भी अतिरिक्त बिजली पोल और ट्रांसफॉर्मर की आवश्यकता जताई गई।
ग्रामीणों का कहना है कि सिंगल फेस कनेक्शन के कारण टेमोर गांव के 250 से अधिक परिवारों को रोजाना बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई, घरों में रोशनी और गर्मी से बचाव के लिए पंखों की व्यवस्था पर पड़ रहा है।
दोनों जनप्रतिनिधियों ने विभाग से शीघ्र कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करने की अपील की है, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
