भाजपा का डोर-टू-डोर अभियान शुरू, धर्मेंद्र प्रधान पटना की गलियों में पहुंचे

पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा पूरी तरह एक्टिव मोड में नजर आ रही है। चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को पटना के आदर्श चौक और पश्चिमी पटेल नगर में घर-घर जाकर जनता से सीधे संवाद किया।

प्रधान ने लोगों से मुलाकात कर भाजपा विधायकों के कामकाज पर उनकी राय जानी और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ पर फीडबैक भी लिया। उनका यह डोर-टू-डोर अभियान भाजपा की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, इस अभियान से पार्टी को दो बड़े फायदे मिलेंगे

जनता को लगेगा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उनकी राय और समस्याओं को महत्व देता है।

संगठन को जमीनी स्तर पर असली फीडबैक मिलेगा, जिससे प्रत्याशियों और योजनाओं की स्थिति स्पष्ट होगी।

धर्मेंद्र प्रधान का यह अभियान आगे बिहार के अन्य जिलों में भी चलेगा। पार्टी की रणनीति है कि अधिक से अधिक जनता और कार्यकर्ता सीधे नेतृत्व से जुड़ें।

चुनावी तैयारियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द बिहार का दौरा करेंगे और भाजपा के चुनाव अभियान का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए व्यापक सर्वेक्षण कराया है, जिसमें जीतने की क्षमता को प्राथमिकता दी जाएगी।

भाजपा का दावा है कि वह बिहार में चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है और संगठन से लेकर नेतृत्व तक हर स्तर पर सक्रिय है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!