भागलपुर शहर में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए माननीय विधायक अजीत शर्मा आज तीन अलग-अलग वार्डों में सड़क एवं नाला निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
दोपहर 3:30 बजे वार्ड संख्या 32 यादव टोली में कमल पासवान के घर से रंजीत यादव से आगे उपेन्द्र मंडल के घर की ओर सड़क एवं नाला का निर्माण (लगभग ₹9,78,400 की लागत से) कार्य का शिलान्यास किया
शाम 4:00 बजे वार्ड संख्या 27 मुस्तफापुर में उमेश यादव के घर से मो. पप्पू के घर होते हुए ईमामबाड़ा तक एवं मो. अनवर के घर से रविन्द्र यादव की ओर सड़क एवं नाला निर्माण (₹10,89,000 की लागत से) का शिलान्यास किया
शाम 5:00 बजे वार्ड संख्या 8 दीन मुहम्मदपुर लेन नरगा बाजार में मो. तनवीर के घर से हाजी मो. इबरार अंसारी के घर होते हुए, हाजी मो. गफ्फार और फिर मो. मुन्ना के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण (₹6,72,700 की लागत से) कार्य का शिलान्यास किया
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, वार्डवासी और पार्टी कार्यकर्ताओं के मौजूद रहने की संभावना है। विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि इन निर्माण कार्यों से क्षेत्र के लोगों को न केवल आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि जलजमाव जैसी समस्या से भी राहत मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया बंधुओं की उपस्थिति की भी अपील की गई है।
